Read Time5
Minute, 17 Second
नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। अब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि अमेरिका अब दुनिया के मामलों में पहले से कम दिलचस्पी ले रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का यह रुख आगे भी जारी रहेगा, चाहे वहां कोई भी राष्ट्रपति बने। यह बात जयशंकर कैनबरा में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, उनके साथ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री भी थे। जयशंकर ने कहा कि अमेरिका में यह बदलाव बराक ओबामा के समय से ही दिखने लगा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह ही, मैं भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें।'
उन्होंने कहा, 'ओबामा के समय से ही अमेरिका दुनिया के मामलों में कम दिलचस्पी लेने लगा था।' उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप ने इस बात को और ज्यादा जोर देकर कहा है। जयशंकर ने यह भी कहा कि अमेरिका को समझने के लिए सिर्फ उसके मौजूदा राष्ट्रपति की विचारधारा को नहीं देखना चाहिए, बल्कि अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को भी समझना चाहिए। जयशंकर ने कहा, 'अगर हम वास्तव में उनका विश्लेषण कर रहे हैं, तो हमें एक ऐसी दुनिया के लिए तैयार रहना होगा जहां वास्तव में उस तरह का प्रभुत्व और उदारता जो शुरुआती दिनों में अमेरिका के पास थी, जारी न रहे।'
पीएम मोदी ने ट्रंप को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह ही, मैं भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें।'
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.